देखिए डीएम साहब: नाले के पानी में होकर जा रहे हैं बच्चे स्कूल

चंदौली जिले में गंदे नाले के पानी में होकर आए दिन बच्चे स्कूल जाने को विवश है। नगरपालिका के रवैए से अभिभावक नाराज हैं।
 
गंदे नाले के पानी में होकर स्कूल जाने को विवश है K.N.D स्कूल के बच्चे


चंदौली जिले में गंदे नाले के पानी में होकर आए दिन बच्चे स्कूल जाने को विवश है। नगरपालिका के रवैए से अभिभावक नाराज हैं।


बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित अध्यापक कॉलोनी में स्थित K.N.D. स्कूल के बच्चों को आए दिन स्कूल के सामने भरे नाले के पानी में होकर गुजरना पड़ता है जिससे बच्चों के जूते मोजे उस पानी में गंदे हो जा रहे हैं और कई दिन तो कई बच्चे उस गंदे पानी में स्कूल जाते समय फिसल कर गिर गए जिससे उनके बैग व कपड़े सब बर्बाद हो गए।


एक अभिभावक ने चंदौली समाचार के रिपोर्टर को बताया कि इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिला अधिकारी, एसडीएम, और नगर पंचायत सदस्यों और नगर पंचायत अध्यक्ष को भी इस मामले को संज्ञान में लेकर मरम्मत करने का लिखित शिकायत की थी। परंतु अधिकारियों व पंचायत अध्यक्ष के इस सुस्त पूर्ण रवैया से अभिभावक व स्कूल प्रशासन नाराज है इनका कहना है कि हम लोगों ने कई बार अधिकारियों व माननीय विधायक जी से भी इस संबंध में  प्रार्थना पत्र दिया था। जबकि उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। हम सभी अभिभावकों का उनसे निवेदन है कि जल्द से इस मार्ग को संज्ञान में लेकर दुरूस्त कराने का कार्य किया जाए जिससे आए दिन बच्चों को इस गंदे नाले से होकर गुजरने की समस्या से निजात मिल सके।