सैयदराजा शहीद स्मारक में जलियावाला बाग का स्मृति दिवस, सुशील सिंह को किया गया सम्मानित
शहीद स्मारक में जलियावाला बाग का स्मृति दिवस
अतिथि के रुप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित
चंदौली जिले के सैयदराजा शहीद स्मारक में जलियावाला बाग का स्मृति दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहे।
बताते चलें कि शहीद स्मारक पर आज जलियांवाला बाग का स्मृति दिवस मनाने का कार्य सैयदराजा शहीद स्मारक समिति द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप सैयदराजा के नवनिर्वाचित विधायक सुशील सिंह मौजूद रहे।
वहीं इस स्मृति दिवस को रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही साथ वेद मंत्रों का उच्चारण कर मनाने का कार्य किया गया । वहीं मंच पर ही नवनिर्वाचित व सैयदराजा से दूसरी बार विधायक बनने के उपलक्ष्य में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को शहीद स्मारक समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।
इस दौरान शहीदी स्मारक समिति के अध्यक्ष मंगला राय, रजनीकांत पांडेय, धीरेंद्र सिंह, शक्ति राजेश जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।