कांग्रेस प्रत्याशी विमला बिंद ने सैयदराजा नगर पंचायत इलाके में लोगों से मांगा वोट

सैयदराजा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विमला देवी बिंद ने सैयदराजा नगर पंचायत में घूम कर अपना प्रचार प्रसार किया और लोगों से हाथ के पंजे पर वोट देने का आग्रह किया।
 

कांग्रेस प्रत्याशी विमला बिंद लोगों से मांगा वोट

सैयदराजा नगर पंचायत में कर रही भ्रमण

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विमला देवी बिंद ने सैयदराजा नगर पंचायत में घूम कर अपना प्रचार प्रसार किया और लोगों से हाथ के पंजे पर वोट देने का आग्रह किया।

बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस सेवादल के पूर्वी क्षेत्र प्रभारी सतीश बिंद की पत्नी विमला देवी बिंद को सैयदराजा क्षेत्र से टिकट देने का कार्य किया गया था जिसके क्रम में आज विमला देवी बिंद द्वारा नगर पंचायत सैयदराजा में भ्रमण कर लोगों से जन संपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी के हाथ के पंजे पर वोट देने तथा उन्हें विजई बनाने के लिए वोट मांगने का कार्य किया । ताकि क्षेत्र में पंडित कमलापति त्रिपाठी के किए गए विकास कार्यों को आगे बढाने का कार्य  किया जा सके और क्षेत्र को एक नई दिशा में लाया जा सके।


वहीं, उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित किए गए संकल्प पत्र के अनुसार क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा । इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा लगातार प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का कार्य शुरू कर दिया गया है।  


इस दौरान धानापुर ब्लॉक अध्यक्ष सिराजुद्दीन भुट्टो, रजनीकांत पांडेय, रामानंद सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।