कांग्रेस पार्टी ने प्रेस वार्ता में अपने संगठन को दी मजबूती, विपक्षियों पर साधा निशाना 
 

सैयदराजा विधानसभा के कांग्रेस पर्यवेक्षक शंकर स्वरूप ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर संगठन को मजबूत करने तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था खोखली बताते हुए जमकर निशाना साधा ।

 

कांग्रेस पार्टी की प्रेस वार्ता

संगठन को दी मजबूती, विपक्षियों पर साधा निशाना 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के कांग्रेस पर्यवेक्षक शंकर स्वरूप ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर संगठन को मजबूत करने तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था खोखली बताते हुए जमकर निशाना साधा ।


आप को बता दें कि जनपद में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लगातार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश के नेतृत्व पर कांग्रेस पर्यवेक्षक के रुप में सैयदराजा विधानसभा के पर्यवेक्षक शंकर स्वरूप ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय और प्रेस वार्ता कर सैयदराजा में कांग्रेसी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने तथा संगठन को और मजबूत करने की बात पर चर्चा की ।


वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अब कांग्रेस जिले में मजबूत हो रही है और अपनी दमदार दिखा रही है जिसके कारण होने वाले विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस403 सीटों पर चुनाव लड़ के विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सैयदराजा से कांग्रेसका जो भी प्रत्याशी होगा वह विपक्षियों को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। 


उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में योगी की सरकार इस समय केवल हवा हवाई बातों पर और जुमलेबाजी पर ही चल रही है क्योंकि उन्हें यह पता नहीं है कि पंजाब में जो मुख्यमंत्री बनाए गए हैं वह भी किसी जाति या वंशवाद के मुख्यमंत्री नहीं हैं जो एक रिक्शा चालक के रूप में जाने जाते हैं और राजनीति में यह पहल केवल भाजपा की ही नहीं रही है । उन्हें ज्ञात हो कि कांग्रेस परंपरागत तरीके से ऐसे लोगो को निर्वाचित करती रही है।