छोटे बच्चों के टीकाकरण को लेकर भ्रम न पालें, जल्द से जल्द लगवाएं कोरोना का टीका
वैश्विक महामारी कोरोना के दंश को सबने झेला है पर उसका प्रभाव कम होने के बाद से अब लोगों में लापरवाही भी बढ़ने लगी है। लोग टीकाकरण को लेकर लापरवाह बनते जा रहे हैं। लोग खासकर अपने बच्चों के टीकाकरण को लेकर अभिभावक जागरूक नहीं हो रहे हैं।
चंदौली जिले में 15 से 17 वर्ष के 95 फीसदी बच्चों को टीका लग चुका है, पर 12 से 14 वर्ष के टीकाकरण की गति काफी धीमी है। इसके पीछे का एक कारण अभिभावकों का भ्रम भी है। जिला अस्पताल के डॉ. संजय ने कहा कि किसी भी तरह का भ्रम नहीं पाले जल्द से जल्द अपने बच्चों को टीकाकरण करा लें। वैक्सीन के रूप में कोरोना जैसी बीमारी से सुरक्षा कवच मिल रहा है।
कोरोना महामारी के तीन चरणों ने देश में तबाही मचाने का काम किया। चिकित्सकों की मानें तो अब इसका ज्यादा असर बच्चों पर हो सकता है। इसको लेकर अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है। जिले में 15 से 17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की स्थिति तो ठीक है पर 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की गति काफी धीमी है।
माना जा रहा है कि इसको लेकर अभिभावक जागरूक नहीं है। उन्हें डर है कि वैक्सीन के बाद बुखार के साथ और कोई दिक्कत हो सकती है जबकि यह पूरी तरह से प्रमाणित हो चुका है कि टीकाकरण पूरी तरह से सेफ है।
चंदौली जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ संजय कुमार ने कहा कि हमने दोनों टीकाकरण कराया इससे कोई परेशानी नहीं बल्कि हमारी सुरक्षा ही हुई है। लोगों को भ्रम निकालकर टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। इलाज के दौरान में संक्रमित हुआ। टीकाकरण होने के बाद हमे राहत मिली निर्भीक और निडर होकर कोविड-19 का पालन करते हुए आज भी अपने ड्यूटी के प्रति के साथ कार्य कर रहा हूं।
चर्च के फादर बोले
कोरोना वैश्विक महामारी है। इसकी त्रासदी से हर कोई अवगत है। हमारी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग टीका लगवाएं। कहीं कोई भ्रम न पालें, यह पूरी तरह से नि:शुल्क है। इससे सुरक्षित कुछ और नहीं हो सकता।केंद्र पर जाकर जरूर वैक्सीन लगवाएं।
मस्जिद के मौलवी साहब बोले
कोरोना से लड़ने का एकमात्र हथियार टीकाकरण है। कोरोना काल के दौरान कई परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है। अगर अब भी हम नहीं चेते तो इसक परिणाम भी हमें ही भुगतना होगा। खासकर अभिभावकों से निवेदन है कि वे जरूर से अपने बच्चों को टीका लगवाएं।
गुरुद्वारा के प्रबंधक बोले
कोरोना जैसे भयानक बीमारी का सामना केवल वैक्सीन ही कर सकती है। भारत सरकार इसे नि:शुल्क रूप से उपलब्ध करा रही है। जिन लोगों ने अभी तक नहीं लगवाया है। वे खतरे को दावत दे रहे हैं। खुद वैक्सीन लगवाएं और अपने आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगावाने के लिए जागरूक करें।
मंदिर के पुजारी की अपील
बच्चों को सबसे ज्यादा टीकाकरण की जरूरत है। सरकार की ओर से फ्री में टीकाकरण कराया जा रहा है पर अभिभावक जागरूक नहीं दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सीएचसी और पीएचसी पर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई है। इसे जरूर लगवाएं।