PM की अगवानी में हेलीपैड तक व मंच पर जाने के लिए RT PCR जांच जरूरी, आज 132 लोगों की हुयी जांच
सुशील सिंह व सूर्यमुनी समेत कई लोगों ने करायी अपनी कोरोना जांच, बिना रिपोर्ट के नहीं जा सकेंगे प्रधानमंत्री के नजदीक
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मंच और हेलीपैड पर जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी कोरोना जांच करानी होगी। इसकी रिपोर्ट के अभाव में लोग हेलीपैड व प्रधानमंत्री के मंच पर नहीं जा सकेंगे। इसके लिए आज जिला अस्पताल में कुल 132 लोगों की कोरोना जांच की गयी है।
बताया जा रहा है कि मंच व हेलीपैड पर जाने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को इसके लिए सूचित कर दिया गया है। पार्टी के लोगों और अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह जांच करायी जा रही है। सूची तैयार होने के बाद आज कुल 132 लोगों की RT-PCR जांच कराई गई है।
बताया जा रहा है कि जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें ही प्रधानमंत्री मोदी के आसपास जाने का मौका मिलेगा। अन्यथा उन्हें जनसभा स्थल से दूर कर दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ साथ सभी विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनकी चुनावी ड्यूटी में शामिल होने वाले एसपीजी के जवान और अधिकारी शामिल हैं, जो हेलीपैड से लेकर मंच तक जाने की कोशिश करेंगे। सभी की जांच करायी जा रही है।
विधायक व सैयदराजा प्रत्याशी सुशील सिंह, सकलडीहा विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी के साथ साथ अन्य लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार अलग अलग जगहों पर जांच करवायी है, ताकि वह मंच व हेलीपैड तक जा सकें।