अमृतसर सरोवरों के कार्य पर जिलाधिकारी का भरपूर जोर, मनरेगा के कार्यों में लापरवाही पर कई के खिलाफ कार्रवाई 
 

जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा कार्यक्रम के तहत निर्धारित महिला मेठों का चयन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। मनरेगा लाभार्थियों की जो धनराशि रिजेक्ट हो गई है, उनके खाते/ त्रुटियों को तत्काल सही करा कर धनराशि उपलब्ध कराया जाए।
 

बीडीओ धानापुर, चहनिया ,चंदौली से नाराज

एपीओ (मनरेगा) के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश

अमृत सरोवर के सारे काम  11 अगस्त तक पूर्ण कराने का फरमान

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा योजना के कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा के कार्यों को  गुणवत्तापूर्वक एवं समयान्तर्गत कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं व मजदूरी की धनराशि समय से उनके खातों में प्रेषित करें। मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों को समय से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं, इसमें लापरवाही भारी पड़ेगी। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष अमृत सरोवरों की खुदाई, इनलेट-आउटलेट, पाथवे आदि कार्यों को प्रत्येक दशा में 11 अगस्त तक पूर्ण करा लिया जाए, इसमें लापरवाही पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होगी। यह कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों का आधार कार्ड अविलंब फीड करा कर बैंकों से लिंक करा दिया जाए, जिससे उनको आधार बेस पेमेंट किए जाने में कोई दिक्कत न आए। 

आधार कार्ड सीडिंग में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा कार्यक्रम के तहत निर्धारित महिला मेठों का चयन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। मनरेगा लाभार्थियों की जो धनराशि रिजेक्ट हो गई है, उनके खाते/ त्रुटियों को तत्काल सही करा कर धनराशि उपलब्ध कराया जाए। लंबित मस्टररोल का भुगतान समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए। 

समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष धनराशि  की रिकवरी की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 2 सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत वसूली कराने के कड़े निर्देश दिए। 

        
समीक्षा के दौरान मनरेगा कार्यों में लापरवाही व खराब प्रगति पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी धानापुर, चहनिया ,चंदौली तथा एपीओ (मनरेगा) चहनिया एवं चंदौली को कड़े चेतावनी पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए। कहा कि आगे मनरेगा कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा की जाएगी। जो कार्य नहीं करेगा, जिसकी प्रगति खराब होगी उसे दंड मिलेगा। बैठक के दौरान  कुआं, खेलकूद मैदान,चारागाह निर्माण की आई डी के निर्गतिकरण, मांग के सापेक्ष श्रमिको के नियोजन एवं सृजित मानव दिवस, सोशल आडिट आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

        
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, एपीओ, तकनीकी सहायको सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।