जिलाधिकारी ने EVM स्ट्रांग रूम के साथ-साथ मतगणना की तैयारियों का किया निरीक्षण
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने नवीन मंडी स्थल पर पहुँचकर विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया।
 

मंडी में रखी जाएंगी EVM

यहीं पर होगी सभी चार विधानसभाओं की मतगणना

एक-एक चीज पर नजर रख रहे जिलाधिकारी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने नवीन मंडी स्थल पर पहुँचकर विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया। यहां जनपद की चारों विधानसभाओं में मतदान के लिए तैयार की जा रही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की तैयारियों को परखने और तैयारी में जुटे कर्मचारियों, अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने का काम किया। 

<a href=https://youtube.com/embed/qUCm_9f4pXU?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/qUCm_9f4pXU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

जिलाधिकारी ने इसके अलावा पोलिंग पार्टियों को दिए जाने वाले बैग की पैकिंग की तैयारी भी अन्तिम दौर में है। निरीक्षण के दौरान ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, बैरिकेडिंग, लाइटिंग व सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिसर की बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश मण्डी सचिव को दिये। उनको निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय में सफाई व पानी की उपलब्धता निरंतर बनी रहे। नवीन मंडी में चारों विधान सभा क्षेत्रों का स्ट्रांग रूम बनाया गया है तथा मतगणना भी यहीं पर सम्पन्न होगी।

 


निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करा लिया जाय जिससे मतदान के समय कोई समस्या न होने पाए। 
     

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, रिटर्निंग ऑफिसर चकिया/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, रिटर्निंग ऑफिसर सैयदराजा/उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार, मंडी सचिव सहित निर्वाचन से जुड़े संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।