2022 में दर्ज वादों से संबंध में मीटिंग, DM साहब ने दिए कई निर्देश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन व वादों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम के माह जनवरी व फरवरी 2022 में हुए वादों से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी आपराधिक मामले में दोषी सजा से नहीं बच पाए। दोषियों को सजा दिलाने के लिए आरोप पत्र समर्पित करने में सभी तकनीकी पहलुओं को जोड़ने के साथ समयान्तर्गत जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराधों के मामले में शीघ्रता से मामलों का निस्तारण कराएं और समस्या उत्पन्न होने पर अवगत अवश्य कराये।
जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियोजन अधिकारियों को कोर्ट में लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि मामलों के निस्तारण हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही समयान्तर्गत पूरी करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी, क्षेत्राधिकारी चकिया सहित जिला शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे ।