भदोही की घटना के बाद पंडालों के लिए खास आदेश, जानिए क्या कहा डीएम साहिबा ने
 

इस दौरान जनपद चंदौली की विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा और लगने वाले मेले और पूजा पंडालों में स्थापित मूर्ति स्थलों पर विशेष सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है।
 

दुर्गा पूजा पंडालों और मूर्ति स्थापना केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का फरमान


चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सभी दुर्गा पूजा पंडालों और मूर्ति स्थापना केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 जिलाधिकारी ईशा दुहन ने समस्त उप जिलाधिकारियों और समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर को संत रविदास नगर (भदोही) में दुर्गा पूजा पंडाल में आगजनी की घटना में कई लोगों की मृत्यु और झुलसने के घटना के बाद से विशेष तौर पर सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। 

इस दौरान जनपद चंदौली की विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा और लगने वाले मेले और पूजा पंडालों में स्थापित मूर्ति स्थलों पर विशेष सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। साथ ही साथ पूजा पंडालों में आम लोगों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए समस्त पंडालों में अग्निशमन यंत्रों और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

 इसलिए समस्त अधिकारियों को इलाके में सभी दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि किसी भी घटना या दुर्घटना से बचा जा सके।