37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक में इन अफसरों पर नाराज हुयीं जिलाधिकारी, हो गयी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कई अफसरों को सौंपे काम
मीटिंग में आने से पहले करना होगी यह एक्सरसाइज
गोलमटोल जवाबों पर जिलाधिकारी ने दिए खरे खरे आदेश
चंदौली जिले कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को देर शाम जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में आयोजित शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की 37 बिंदु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करने के दौरान कई अफसरों की कार्यशैली से नाराज दिखीं और उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं में घोर लापरवाही बरतने पर अधिकारियों का प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन समयान्तर्गत पूरी पारदर्शिता के साथ हो। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो।
योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली या लापरवाही कत्तई न बरती जाए।आगे योजनाओं में खराब प्रगति या किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
मनरेगा योजना में मजदूरों को समय से भुगतान हो नहरों में टेल तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करते हुये सिल्ट की सफाई गुणवत्तापूर्वक हो सिर्फ ठेकेदारो के भरोसे न रहे अधिकारी बीच-बीच में सफाई की गुणवत्ता देखे अगली बैठक तक टेल तक पानी हर हाल में पहुंचे और पानी पहुंचने की फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराएं। जिसका सत्यापन मुख्य विकास अधिकारी करेंगे।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुये कहा कि बिजली की सप्लाई रोस्टर के हिसाब से संचालित रहे ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना के 48 घंटे के अंदर बदल दिए जाए और बकाया बिल की वसूली भी जल्दी करा लें। किसी भी अधिकारी की मोबाईल बंद न रहे। अगर किसी का फोन आता है तो उससे बात कर उसकी समस्या को सुनें। प्रत्येक समाधान दिवस पर विद्युत विभाग अपना कैंप लगा के समाधान दिवस में विद्युत से प्राप्त शिकायतों का मौके पर निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने बैठक अनुपस्थित डीआईओ NIC और बिना सूचना के जिले से बाहर जाने पर मत्स्य अधिकारी और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए जनपद में घूम रहे छुट्टा पशुओं को अभी तक पूर्णरूप से संरक्षित न करने के कारण और जिला कृषि अधिकारी से सोलर पम्प में किसानों के सत्यापन में अनियमित तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा का भुगतान न होने पर स्पष्टीकरण जारी कर दिया।
समीक्षा के दौरान उज्जवला योजना एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित हो। कायाकल्प योजना के अंतर्गत पंचायत भवनों के अनुरक्षण तथा परिषदीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि के कायाकल्प की प्रगति अपेक्षित नहीं पाई गई। लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित कार्यों को 15 दिन में पूर्ण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम-मैम बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर चेक कराते रहे उनकी पूरी तरह स्वास्थ्य में बेहतर सुधार लाया जाय। कहा कि अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों आवास पात्र व्यक्ति को ही मिले अगर मुझे शिकायत मिली कि अपात्र व्यक्ति को आवास मिला है और जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी पर कार्यवाही और भी की जायेगी।
ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं सहायता समूहों का गठन सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सस्ते-गल्ले की निलंबित या निरस्त दुकानों का नियमानुसार अविलंब आवंटन सुनिश्चित किया जाए। मत्स्य पालन हेतु तालाबों का पट्टा समय से करा लिए जाने के निर्देश दिए ।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 102/108 एंबुलेंस की सेवा को निर्बाध रूप से शासन के मंशानुरूप संचालित किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को आशाओं का भुगतान समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव में बेहतर प्रगति लाये जाय। कायाकल्प योजना/पंचायत भवनों में अगर कही छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तो संबंधित उप जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
वृद्धावस्था, दिव्यांगजन एवं निराश्रित महिला पेंशन की नए डाटा का सत्यापन कर अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। अधूरे आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य तेजी से गुणवत्तापरक कार्य कराते हुए तेजी से 15 दिन में पूर्ण किया जाए।
संबंधित नोडल विभाग क्वालिटी की हर महीने जांच भी सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर पशुओं की देखरेख चारा-पानी के अलावा समय समय पर स्वस्थ परीक्षण हो। जिन श्रमिकों का 90 दिन का कार्य पूर्ण कर लिए हैं, उनका श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराना सुनिश्चित करें तथा कैंप लगा कर श्रम कार्ड बनाए और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का मजदूरों को लाभ दें।जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग बैठक के पूर्व अपने-अपने विभागों की स्वयं समीक्षा करके आएं। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष बनाए रखें खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाईके राय, पीडी डीआरडीए, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता बंधी प्रखंड, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।