जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बरहनी व नियामताबाद के डॉक्टरों को नोटिस
 

आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डेन कार्ड की कम प्रगति मिलने पर जिलाधिकारी ने सभी आशाओं को टारगेट निर्धारित कर कार्ड बनवाने का निर्देश सीएमओ को दिया।
 

जिले के स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में जांच टीम भेजने का आदेश

चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनारोग्य  योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई।

बैठक में  जिलाधिकारी ने जेएसवाई के लाभार्थियों के भुगतान में बरहनी की प्रगति ठीक न होने पर और मेहनत और कैम्प लगाकर भुगतान कराने को कहा। निक्षय पोषण का भुगतान शतप्रतिशत हो। आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डेन कार्ड की कम प्रगति मिलने पर जिलाधिकारी ने सभी आशाओं को टारगेट निर्धारित कर कार्ड बनवाने का निर्देश सीएमओ को दिया। आरबीएसके की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अगली बैठक तक ठीक करने के निर्देश दिए तथा परिवार नियोजन के लिए ग्राम प्रधान पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रगति ठीक करने को कहा।

गर्भवती महिलायें एवं शिशुओं का नियमित शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिनकी प्रगति ठीक नही रही उनकी अगली बैठक के पूर्व ठीक कराने तथा सभी चिकित्सालय पर हेल्थ एटीएम लगवाने का कार्य दिसम्बर के लास्ट तक पूर्ण कराने व जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर भेजें तथा आरसीएच रजिस्ट्रेशन में कम प्रगति होने पर एमओआईसी चंदौली तथा टीबी नोटिफिकेशन के संदर्भ में बहुत कम प्रगति मिलने पर, एमओआईसी बरहनी एवं नियमताबाद को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सीएमओ को दिया।

बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) सभी एमओआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।