विधानसभा चुनाव के मद्देनजर DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
DM ने निर्वाचन से 72 घंटे पूर्व तथा मतगणना तक के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की रणनीति पर अधिकारियों संग बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीत
DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक
दिए कई निर्देश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कल दिनांक 03 मार्च, 2022 को देर शाम जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्वाचन से 72 घंटे पूर्व तथा मतगणना तक के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की रणनीति पर अधिकारियों संग बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
इस बैठक के दौरान निर्वाचन के विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई। बैठक के दौरान निर्धारित बूथों पर की जा रही वेबकास्टिंग, वीडियो कैमरा, ईवीएम ,बूथों पर आवश्यक प्रबंध, कार्मिक, दिव्यांग वोटर, निर्वाचन स्टेशनरी, पोस्टल बैलट आदि की तैयारी की वृहद समीक्षा एवं समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्धारित समस्त प्रबंध टाइमलाइन के अनुसार प्रत्येक दशा में सुनिश्चित रहे। विधानसभावार आरक्षित ईवीएम का स्थान, मास्टर ट्रेनरो, तकनीकि कार्मिकों/इंजीनियर्स का तैनाती समय से सुनिश्चित रहे। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टियों के लिए वाहनों की समय से उपलब्धता रहे।। SST एवं FST की टीमें विशेष रूप से सक्रिय रहे, कैश, गिफ्ट एवं लीकर वितरण पर सतर्क नजर रखें। सीज करने की कार्यवाही करें। कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त आवश्यक प्रबंध कोविड हेल्फडेस्क, बूथों पर व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को समुचित ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए । वाहन पार्किंग स्थलो पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य बेहद महत्वपूर्ण होता है, सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा व निष्पक्षता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी ।
इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन श्री उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री अजितेंद्र नारायण, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/ आर0 चकिया श्री पी पी मीना, मुख्य कोषाधिकारी श्री पवन द्विवेदी , समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, निर्वाचन से जुड़े समस्त प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।