एमसीएच विंग में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगेगा कोविड का टीका, DM ने किया उद्घाटन
12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित एमसीएच विंग में जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाने वाले कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद में अनुमानित 82718 किशोरो को कोविड के वैक्सीनेशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला हॉस्पिटल कैंपस में एमसीएच विंग में आयोजित किया गया। वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने किया।
<a href=https://youtube.com/embed/_6mQRwq61RM?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/_6mQRwq61RM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
इस अवसर पर जिला अधिकारी ने बताया कि कोविड से बचने के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण आज से प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यालय सहित अन्य जगहों पर रहने वाले सभी बच्चों को खोज कर टीमों के द्वारा वैक्सीनेशन कराया जाएगा। सब से अपील की जा रही हैं कि वैक्सीनेशन टीम से मिलकर टीकाकरण करा ले।