ट्रेन की चपेट में आने से धर्मेंद्र की हुई मौत, परिजनों में छाया मातम
 

सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कार्यवाही में जुट गई।
 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन के समीप पुल संख्या 640 के समीप ट्रेन की चपेट धर्मेंद्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कार्यवाही में जुट गई।

<a href=https://youtube.com/embed/WVee9ykr43A?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/WVee9ykr43A/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार (35 वर्ष) पिता स्वर्गीय जमुना राम की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण घर से रात्रि में लगभग 3 बजे के आसपास निकल गए थे। जैसे ही सुबह हुई तो उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला ।सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

वही इस संबंध में पूर्व वार्ड मेम्बर कन्हैया ने बताया कि यह इसके पूर्व में बाहर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। लेकिन इधर बीमार होने के कारण और मानसिक स्थिति सही न होने के कारण कई दिनों से परेशान था और रात से ही गायब होने के कारण परिजन तलाश कर रहे थे। लेकिन उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला जिसकी मनु स्थिति खराब बताई जा रही है।