सूडा निदेशक ने परखी छठ पूजा की तैयारियां, जिलाधिकारी के साथ घाटों का दौरा
 

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छठ घाटो पर बेहतर सफाई के साथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
 

सूडा निदेशक ने नगर विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

आकांक्षी जनपद के पात्र लाभार्थियों पर जोर


चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की अपेक्षा के अनुरूप जनपद में छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राज्य नगरीय विकास अभिकरण की निदेशक सुश्री यशु रुस्तगी ने छठ घाटों का सघन भ्रमण किया व कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक कर विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। 

 दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित दामोदर दास पोखरा व मानसरोवर पोखरा का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रकाश, मेडिकल टीम सहित अन्य व्यवस्थाओ का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छठ घाटो पर बेहतर सफाई के साथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने तालाब के चारों तरफ डस्टबिन पर्याप्त संख्या में रखें जाने के निर्देश दिये। कहा कि महिलाओं हेतु अस्थायी कपड़ा चेंजिंग रूम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाय। घाटों के किनारे पानी के भीतर रस्सियों को लगाया जाए ताकि गहरे पानी में कोई न जाये। छठ पूजा समिति के साथ समन्वय बनाकर अधिशासी अधिकारी छठ व्रतियों हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपस्थित लोगों हेतु पीने हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी मुगलसराय को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखा जाय। 
       

भ्रमण कार्यक्रम के ततपश्चात निदेशक सूडा ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, पी ओ डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। जिसमें छठ पूजा से सम्बन्धित पूरे जनपद की तैयारियों की समीक्षा एवं जरूरी दिशा निर्देश भी दिए इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, पी एम स्वनिधि योजना एवं एनयूएलएम आदि योजनाओं की भी समीक्षा की। 

सम्बंधित अधिकारीयों  को निर्देशित करते हुए कहा  कि पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम लोन हेतु अंडे, मछली, कपड़ा व अन्य व्यवसायियों को सहूलियतपूर्वक लोन उपलब्ध कराएं। इसके लिए साप्ताहिक व मासिक समीक्षा कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराएं। सेकेंड लोन में प्रथम लोन का 50 प्रतिशत टारगेट पूर्ण कराएं। थर्ड लोन में प्रथम एवं द्वितीय ऋण जमा करने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए 50 हजार का सहूलियत पूर्वक लोन उपलब्ध कराया जाए। 
बैंकों से समन्वय स्थापित कर UPI बारकोड बैंकों से मिलकर जारी कराएं। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष UPI बारकोड कम रहने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बैंकों से मिलकर लक्ष्य को पूर्ण करें, जो बैंक सहयोग नहीं कर रहे उन सभी के प्रकरण से जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से अवगत कराकर समाधान सुनिश्चित करें। 


       

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आकांक्षी जनपद में शासन की योजनाओं में विभिन्न योजनाओं में पात्रों को शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। अतः संबंधित विभाग के अधिकारीगण अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कराएं। 

बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा ने अवगत कराते हुए बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि लगातार भेजा जा रहा हैं। उन्होंने पीएम आवास के अधूरे कार्यों की जानकारी के साथ ही सभी पात्रों को पीएम आवास योजना से शत प्रतिशत संतृप्त कराने के निर्देश दिए। 

नगरों व बाजारों में प्रतिदिन सुबह बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते रहने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारी को दिये। समीक्षा के पश्चात् सूडा निदेशक ने नगर पंचायत चंदौली के किदवई नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। 
            
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, परियोजना अधिकारी डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत सहित विभिन्न विभागों के संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।