जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कचहरी परिसर से जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के द्वारा  राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कचहरी परिसर से रवाना किया गया ।
 
जिला जज ने प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चंदौली जिले के कचहरी परिसर से जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के द्वारा  राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कचहरी परिसर से रवाना किया गया ।

 बता दें कि जनपद में 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु जनपद में प्रचार वाहन जिले के हर क्षेत्र में घूम कर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देगी। जिसमें बैंक के लोन से संबंधित मामले पारिवारिक विवाद , दीवानी संबंधित , जमीन संबंधित मामलों का  जनपद में आयोजित लोक अदालत के माध्यम से विवादों को निस्तारण करने तथा उनके सेटलमेंट की कार्यवाही इस आयोजन में करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से प्रचार प्रसार का कार्य शुरू किया गया है ।

इस दौरान जनपद के न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के ज्योति कुमार त्रिपाठी अपरजनपद न्यायाधीश प्रथम जगदीश प्रसाद पंचम ,विशेष न्यायधीश( एससी/ एसटी एक्ट )अंबर रावत अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मुन्ना प्रसाद' अपर जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय योगेश दुबे ,मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट श्याम बाबू ,सिविल जज सी डि वं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभांशु सुधीर, सिविल जज जू डि अंबिका मेहरोत्रा ,सिविल जज जू डि फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम कुंवर सूर्यसेन सिंह एवं सिविल जज जू डि फास्ट ट्रैक कोर्ट, फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय स्नेहा सिंह तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष राय, महामंत्री संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष संतोष सिंह महामंत्री समसुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

<a href=https://youtube.com/embed/trDhSWUVxiY?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/trDhSWUVxiY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">