मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब कर जाना हाल
प्रमुख सचिव ने वहां उपस्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से संवाद कर पढ़ाई की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली एवं उन्हें उत्साहित किया।
Sep 12, 2022, 21:55 IST
चंदौली जिले सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए आए प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम के द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित कक्षाओं का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
इस दौरान प्रमुख सचिव ने वहां उपस्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से संवाद कर पढ़ाई की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली एवं उन्हें उत्साहित किया। साथ ही छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब पूछकर उनकी तैयारी का लेवल भी जानने की कोशिश की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।