मैक्सवेल कालेज में भी मनाया गया केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय का जन्मदिन
चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय का जन्मदिन मनाने में नेताओं व कार्यकर्ताओं में होड़ लगी रही। जन्मदिन के मौके पर शनिवार को मैक्सवेल कालेज में भी एक बड़ा आयोजन करके सांसद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
मुख्यालय के जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल कालेज में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. केएन पांडेय के नेतृत्व में चंदौली सांसद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केक काटा और केंद्रीय मंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। कालेज के बच्चों में मिठाई भी बांटी गई।
इस मौके पर उपस्थित लोगों से डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने वीडियो काल के जरिए बात की और लोगों ने केंद्रीय मंत्री से अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, अभय शंकर पांडेय, एसएन पांडेय झबलू, अनुज मौर्य, हरीशचंद्र आदि मौजूद रहे।