सैयदराजा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विकास पुरुष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे का मनाया जन्मदिन
चंदौली जिले के सैयदराजा आदर्श नगर पंचायत में भारत सरकार के मंत्री व जिले के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का 65 वां जन्मदिन भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से मनाया।
बता दें कि विकास पुरुष कहे जाने वाले डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का सैयदराजा आदर्श नगर पंचायत में भीम बाबा की मंदिर के मंच पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रहरि उर्फ डाली के नेतृत्व में 65वां जन्मदिन मनाने का कार्य किया गया ।
जिसके दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं तथा नगर पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों ने पहले तो विकास पुरुष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के तैल चित्र पर टीका लगाकर हिंदू परंपरा के अनुसार विधिपूर्वक पूजन कर केक काटकर जन्मदिन मनाने का कार्य किया । बाबा काशी विश्वनाथ एवं मार्कंडेय महादेव से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामनाएं की गई।
जिसमें प्रमुख रुप से गोरखनाथ अग्रहरि जी, नामवर प्रसाद, नागा वर्मा जी अजय वर्मा जी विशाल मद्धेशिया "टुन्नू" शशांक पांडेय, अमरनाथ गुप्ता,परमानंद तिवारी जी, शंकर प्रसाद जायसवाल जी,विक्की तिवारी, अखिलेश चौरसिया, अभिषेक अग्रहरी रणविजय सिंह, अरविंद तिवारी, सुशील अग्रहरि, अंकित जायसवाल, सुशील शर्मा, शिवा साव, अमित वर्मा शिवम वर्मा किशन केसरी, वीरू केसरी बंटी केसरी मोहित केसरी,महेश केसरी सूरज पटेल इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।