मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में वर वधुओं को आशीर्वाद देने आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय
सदर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन
55 जोड़ों की होगी शादी
चंदौली जिले के सदर ब्लाक परिसर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों के हाथ पीले करने की योजना के तहत एक विशाल वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी है। इसके लिए शुक्रवार को पूरे दिन ब्लाक परिसर में जमकर तैयारी की गई।
बताया जा रहा है कि शनिवार को ब्लॉक परिसर में कुल 55 जोड़ियों इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। इस मौके पर चंदौली जिले के सांसद और केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय भी उपस्थित रहकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। बताया जा रहा है कि इन जोड़ों में हिंदू समुदाय के वर-वधू के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के भी जोड़े शामिल हैं।
आपको बता दें कि पहले यह आयोजन 2 दिसंबर को ही किया जाने वाला था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के कारण इसे 1 दिन के लिए टाल दिया गया। इसीलिए अब यह पूरा आयोजन शनिवार को किया जा रहा है।