चंदौली जिला में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का दुलार कार्यक्रम शुरू, पोस्टर हुआ जारी
सीडीओ व डीपीओ ने जारी किया पोस्टर
दुलार कार्यक्रम का यह है लक्ष्य
1 मिनट के फ़ोन कॉल से मिलेगी जानकारी
चंदौली जिले में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन व दोस्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यूनिसेफ सहायतित दुलार कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अभिमुखीकरण जिला कार्यक्रम अधिकारी-बाल विकास की अध्यक्षता में सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं के साथ आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जन्म से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों को शिशु स्वास्थ्य, पोषण एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था में देखभाल व शिक्षा प्रदान किये जाने पर जागरूक करने हेतु आईवीआरएस तथा फ़ोन कॉल आधारित रिस्पांसिव पैरेंटिंग प्रोग्राम विकसित किया गया। कार्यक्रम के तहत अभिभावकों को 01 मिनट के फ़ोन कॉल के माध्यम से शिशु के अच्छे स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल व प्रारंभिक शिक्षा (Early Learning) से सम्बंधित महत्वपूर्ण संदेश प्रदान किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जन्म से 6 वर्ष के बच्चों के समुचित विकास में अभिभावकों की अधिक से अधिक सहभागिता को सुनिश्चित करना है, ताकि माता-पिता बच्चों के लालन पालन में जरूरी बातों का ध्यान रख सकें।
इस कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जया त्रिपाठी द्वारा दुलार पोस्टर जारी करके चंदौली जिले में शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम को बलवती बनाने हेतु आगमी दिनों में सीडीपीओ के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण किये जाने सुनिश्चित हुआ है।
इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के सुगमकर्ता अजय सिंह, दिलीप सिंह, अरविंद गुप्ता, मुकेश सिंह, मयंक, मनीष उपस्थित रहे।