बढ़ायी गयी मुश्त समाधान योजना की तारीख, अब 15 जुलाई तक उठा सकते हैं लाभ

बिजली बिल के बकाए का करें भुगतान, अब 15 जुलाई उठाएं योजना का लाभ
 
समाधान योजना के अंतर्गत घरेलू, वाणिज्यिक और निजी नलकूपों के विद्युत उपभोक्ताओं को बकाए में विलंब अधिभार माफी की योजना बनाई थी।

 उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गयी है। अब चंदौली जिले के लोग इस योजना का लाभ 15 जुलाई तक ले सकते हैं।

 विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इसके पहले विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत घरेलू, वाणिज्यिक और निजी नलकूपों के विद्युत उपभोक्ताओं को बकाए में विलंब अधिभार माफी की योजना बनाई थी। यह योजना 30 जून तक चलाई गई थी, जिसमें कई लोगों ने इसका लाभ उठाया। सरकार ने इसके लाभ की समय सीमा बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

अधिकारियों ने कहा है कि शासन के निर्देश पर इस योजना को एक बार फिर से 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में उपभोक्ताओं के पास एक बार फिर 15 जुलाई तक मौका है कि वह अपने बकाए का भुगतान करने और इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।