जानिए अब क्या करने जा रहे हैं रामकिशुन यादव, विधानसभा चुनाव में यह है उनकी नयी योजना
 

चंदौली समाचार के एडिटर विजय कुमार तिवारी के साथ अपनी ख़ास बातचीत में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि..........
 
 

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने किया अपनी योजना का खुलासा

क्या करने जा रहे हैं अगला काम

चंदौली व वाराणसी जिले की राजनीति में दिखेगा असर

 

चंदौली जिले के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुगलसराय विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे रामकिशुन यादव पार्टी के हर फैसले को मानने के लिए तैयार हैं और उन्होंने सारी मीडिया की अफवाहों को दरकिनार करते हुए कहा है कि वह समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करते रहेंगे। उनका एकमात्र लक्ष्य 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।

 चंदौली समाचार के एडिटर विजय कुमार तिवारी के साथ अपनी ख़ास बातचीत में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और उन्हें विधानसभा चुनाव में वाराणसी और चंदौली जिले की विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना है। पार्टी के प्रत्याशी चाहे उन्हें प्रचार के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में बुलाये या न बुलाएं उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन वह समाजवादी पार्टी के लिए अपने आप चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे।

रामकिशुन यादव ने कहा कि हर प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वह वाराणसी और चंदौली जिले की सभी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए अपना यथासंभव योगदान दें। इसमें वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। वह विधानसभाओं में जाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में अपना चुनाव प्रचार करेंगे।

<a href=https://youtube.com/embed/PR0ixOMhXiE?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/PR0ixOMhXiE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 रामकिशुन यादव ने कहा कि पार्टी ने बहुत सोच समझकर प्रत्याशी उतारे हैं। एक बार जो पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित हो जाता है, बाकी सारे नेता और कार्यकर्ता उसके लिए चुनाव प्रचार करते हैं। वही कार्य वह भी करने जा रहे हैं।

जिले, ब्लॉक व विधानसभा के संगठन के दम पर उनकी पार्टी चुनाव जीतेगी व चंदौली के साथ साथ वाराणसी की सभी सीटों पर जोरदार तरीके से टक्कर देते हुए एक बार फिर से योगी-मोदी व चंदौली के सांसद को भी आइना दिखाने का काम करेगी। हर एक कार्यकर्ता इसे अपना चुनाव समझकर लड़ेगा और 2022 में सपा की सरकार बनेगी व अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।