आबकारी विभाग ने पेश किया लंबा चौड़ा आंकड़ा, 584 छापेमारी में मिली केवल 321 लीटर अवैध शराब
 

टीमों की तरफ से अवैध मदिरा के संबंध में रोड चेकिंग की जा रही है। इस क्रम में जन जागरूकता के लिए अपील एवं चेतावनी भी जारी की गई है। 
 


चंदौली जिले में जनपद में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन व बिक्री पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग की ओर से इस माह में अब तक कुल 584 छापेमारी की गई है। इसमें 321.55 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया गया है। साथ ही 31 पर मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं।


जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर त्यौहारों के मद्देनजर जनपद के कुल पांच अपराध निरोधक क्षेत्रों में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की पांच संयुक्त टीमों का गठन कर बार्डर की दुकानों एवं संदिग्ध अड्डों पर औचक दबिश एवं निरीक्षण किया जा रहा है। टीमों की तरफ से अवैध मदिरा के संबंध में रोड चेकिंग की जा रही है। इस क्रम में जन जागरूकता के लिए अपील एवं चेतावनी भी जारी की गई है। 

जिला आबकारी अधिकारी सुबाष चंद्र ने बताया कि अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गई शराब मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है। यह एक घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अंधा हो सकता है। यही नहीं उसकी जान भी जा सकती है। इसलिए लोग अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। यदि मदिरा का सेवन आवश्यक हो तो अधिकृत आबकारी दुकान से ही सील लगी बोतल खरीद कर सेवन किया जाए। शराब खरीदते समय शीशियों पर पर लगे क्यूआर कोड अवश्य देखें। अधिकृत आबकारी दुकानों से शराब क्रय करते समय अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर से आबकारी विभाग का स्कैनर एप स्वयं डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर वैधता की जांच करने के बाद निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें। यदि आपको किसी भी प्रकार की अवैध शराब के निमाण व बिक्री, तस्करी या निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो मोबाइल नंबर पर सूचना दिया जा सकता है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

1-सुभाष चंद्र (जिला आबकारी अधिकारी) चंदौली-9454 4656 11

2- शरद कुमार (आबकारी निरीक्षक) क्षेत्र-1, सदर-9454 4661 73

3- उमेश द्विवेदी (आबकारी निरीक्षक)क्षेत्र-2,चकिया-9454 46 6174

4- दीपक ओझा(आबकारी निरीक्षक)क्षेत्र-3 सकलडीहा-9454466175

5- जय प्रकाश पांडे(आबकारी निरीक्षक) क्षेत्र-4 मुगलसराय-9454466176

6- राम मोहन त्रिपाठी(आबकारी निरीक्षक)क्षेत्र-5 नौगढ़-8707511989

अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री की सूचना प्रदेश स्तर पर संचालित टोल फ्री तथा व्हाट्सएप नंबर 94 54466019 पर भी दिया जा सकता है।