बेसिक शिक्षा विभाग के कई विद्यालयों में विदाई समारोह का आयोजन
चंदौली जिले के बेसिक शिक्षा परिषद विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता,पठन पाठन, खेल कूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालयों के काया कल्प में आ रहे लगातार सुधार के कारण सरकारी विद्यालयों की तरफ़ आकर्षण बढ़ रहा है। प्राइवेट विद्यालयों को चुनौती देते सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सकलडीहा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय जमुनीपुर व कंपोजिट विद्यालय घरचित के कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 7 के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर छात्रों के विद्यालय से विदा होने के कार्यक्रम को पूरे मन से तैयार किया था जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ उपहार देकर सभी को सम्मानित किया। विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को भोजन और मिष्ठान की ब्यवस्था की गई।
कंपोजिट विद्यालय जमुनीपुर की प्रभारी प्रधानाध्यपिका श्रीमती प्रीति अग्निहोत्री ने सभी कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही।वही कंपोजिट विद्यालय घरचित के प्रधानाध्यपक बलवंत यादव ने भी अपने विद्यालय के बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति को ध्यान में रखते हुये आगे की शिक्षा लेने की बात कही।
इस मौके पर जमुनीपुर विद्यालय के समस्त शिक्षक पंकज पाठक, संजय पटेल, रामअवध, राजेश, कर्णिका सिंह, प्रियंका, अनिता सहित बहुत से बच्चे और घरचित विद्यालय के समस्त शिक्षक विकल कुमार,कविता जायसवाल, अरबिंद उपाध्याय, गुंजा शर्मा, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अजित यादव, तम्मना बनो,मालती रानी सहित बहुत सारे बच्चे उपस्थित रहे।