आग में जलकर राख हो गयी फसल, मुआवजे का इंतजार कर रहे किसान
चंदौली जिले में ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से जली फसलो का अभी तक मुआवजा नही मिला है ।
ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से जली फसल
अभी तक नही मिला मुआवजा
चंदौली जिले में ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से जली फसलो का अभी तक मुआवजा नही मिला है ।
बताते चलें कि कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के बीस बीघे के आस पास गेहूं की खड़ी फसल जल गयी । डबरिया विद्युत उपकेंद्र से सोमवार के दिन में 1:30 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू की गई थी। थोड़ी ही देर में माधोपुर गांव में विद्युत टांसफार्मर की चिंगारी से खेत मे लहलहाती चन्द्रजीत सिंह तीन बीघा, महेंद्र प्रताप तिवारी तीन बीघा, रमाकांत, रामअवध, उमाकांत का एक-एक बीघा, घुरफेकन सिंह एक बीघा, विद्याधर सिंह एक बीघा, शिवमूरत यादव, परमहंस यादव, कुंवर यादव, कुमकुम यादव, रामश्रीगर यादव, रामाशीष, शिवनाथ, मोहन राम का एक-एक बीघा गेहूं लग गया।
इसके अलावा गिरधारी राम, अम्लिका, जीवनाथ ,शिवम, रामाशीष यादव परमहंसः अम्बिका का एक-एक बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीण की सूचना पर धीना थानाध्यक्ष अजीत सिंह मय फोर्स मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम किया था।
सकलडीहा उपजिलाधिकारी घटना स्थल पर जाकर किसानों को त्वरित मुआवजा दिलाने का भरोषा दिया था। परन्तु चार दिन बीत जाने के बाद भी नही किसानों को मिला मुआवजा। जब कि चकिया क्षेत्र में अगलगी की घटना पर चौबीस घण्टे के अंदर किसानों को मुआवजा दिया गया था जिला प्रशासन के दोहरे चरित्र से किसानों में रोष व्याप्त है ।