देखिए वीडियो : चंदौली के इन तीन गांवों की फसल जलकर राख, काफी दूर तक दिख रही लपटें
जिले के चंदौली जिले के भिखारीपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से सैकड़ों बीघे किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी और मौके पर आग भयानक रूप ले चुकी। खेत में जल रही गेहूं की फसलों को देखकर किसान किसानों का कलेजा कांप उठा है।
कहा जा रहा है कि उंची लपटों को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल चंदौली पुलिस फायर ब्रिगेड को दी है। परंतु जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंचती तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
<a href=https://youtube.com/embed/RxnOGAqydeo?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/RxnOGAqydeo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात कारण से भिखारीपुर, हरिपुर, मिश्रपुरा के किसानों की लगभग सैकड़ों बीघा फसल जलकर खाक हो चुकी है और अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां और चंदौली की पुलिस टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। परंतु अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।