दीपावली के अवसर पर अनाज बैंक से निराश्रितों व गरीबों को मिला अनाज व मिठाईयां
 

दीपावली के पावन अवसर पर निराश्रित लोगों को अनाज के साथ मिठाइयां वितरित किया गया, जिसमें लोग अपने बैंक के खाते का अनाज लेने के लिए दीपावली के अवसर पर पहुंचे थे। यहां अनाज बैंक से अनाज पाने के बाद सभी के चेहरे खिल उठे।
 

चंदौली जिले में विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक के माध्यम से दीपावली के पावन अवसर पर निराश्रित लोगों को अनाज के साथ मिठाइयां वितरित किया गया, जिसमें लोग अपने बैंक के खाते का अनाज लेने के लिए दीपावली के अवसर पर पहुंचे थे। यहां अनाज बैंक से अनाज पाने के बाद सभी के चेहरे खिल उठे।

 बता दें कि जिले के बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय के प्रांगण विशाल भारत संस्थान की ओर से अनाज बैंक संचालित किया जाता है, जिसमें सोमवार को दीपावली के शुभ अवसर पर संस्थान के वाराणसी मंडल के महाप्रबंधक अजय सिंह व पत्नी आभा सिंह एवं जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट चन्दौली के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी  द्वारा जनपद के अनाज बैंक के 35 निराश्रित, विधवा, विकलांगों  के परिवार में 5 किलो अनाज बांटा गया। इस अनाज में आटा व चावल व सभी परिवार के लिए मिष्ठान भी शामिल था। अन्न व मिष्ठान को पाकर बैंक के खाताधारक खुश दिखे।

इसके बाद सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सहयोगी योग्यिता श्रीवास्तव, संगम कुमारी, दिव्यांशु सिंह, हर्षित सिंह, शिवाली सिंह ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने में अपना सहयोग दिया।