डॉ रजनी चौरसिया के फ्री चिकित्सा शिविर का उठाइए लाभ, रामपुर पंचायत पर आज है कैंप

डॉ रजनी चौरसिया ने कहा कि यहां पर महिला बांझपन, पुरुष बांझपन, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, बच्चेदानी में गांठ का इलाज, बच्चेदानी व अंडेदानी में गांठ का इलाज के अलावा महिलाओं की अन्य समस्याओं पर निशुल्क सलाह ली जा सकती है।
 

बरहनी ब्लॉक के रामपुर पंचायत भवन पर कैंप

फ्री चिकित्सा शिविर का उठाइए लाभ

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी चौरसिया रहेंगी मौजूद

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के रामपुर पंचायत भवन पर रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। ईशान स्पेशलिटी क्लीनिक के चिकित्सक डॉ रजनी चौरसिया ने यहां पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा का वितरण करने की जानकारी दी है।

 जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डॉ रजनी चौरसिया चंदौली जिले में लेप्रोस्कोपी, हिस्टोस्कोपी सर्जन हैं और सर्जरी  के साथ साथ प्रसूति रोग की एक्सपर्ट हैं। सर्जरी के साथ साथ बांझपन रोग के विशेषज्ञ के रूप में जिला अस्पताल के साथ कई महत्वपूर्ण और बड़े अस्पतालों में काम कर चुकी हैं। वह 13 नवंबर दिन रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अपने द्वारा दी जा रही सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही हैं।

 डॉ रजनी चौरसिया ने कहा कि यहां पर महिला बांझपन, पुरुष बांझपन, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, बच्चेदानी में गांठ का इलाज, बच्चेदानी व अंडेदानी में गांठ का इलाज के अलावा महिलाओं की अन्य समस्याओं पर निशुल्क सलाह ली जा सकती है।

डॉ रजनी चौरसिया ने कहा कि ईशान स्पेशलिटी क्लीनिक चंदौली जनपद के वार्ड नंबर 4 में, स्टेट बैंक के पास वाली गली में चलती है। वह क्लीनिक पर निर्धारित समयों पर उपस्थित रहती हैं, जहां पर कोई भी मरीज से चिकित्सा सुविधा व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आ सकता है। उन्होंने इसके लिए अपना नंबर भी शेयर किया है, ताकि कोई भी मरीज पर फोन करके अपॉइंटमेंट ले सकता है और निर्धारित समय पर आकर अपनी चिकित्सा करवा सकता है। कहा कि 9369 610 744 पर आप अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और तय समय पर अस्पताल में आ सकते हैं।