भाजपा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, गरीब जनता ने कराया इलाज
 

वहीं इस शिविर में मौजूद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि उर्फ डाली द्वारा लोगों को इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी जा रही थी।
 

सैयदराजा विधायक द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर

डेंगू-मलेरिया-टाइफाइड की हुई जांच


चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ मलेरिया, टाइफाइड डेंगू जैसे संचारी बीमारियों की भी जांच की गयी।

 बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 सैयदराजा के लोकप्रिय विधायक सुशील सिंह द्वारा कस्बावासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें विधवा, गरीब व असहाय लोगों के लिए इस शिविर उपस्थित होकर निशुल्क जांच कराने व दवा लेने की व्यवस्था थी। 

वहीं इस शिविर में मौजूद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि उर्फ डाली द्वारा लोगों को इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी जा रही थी। इस दौरान गरीब जनता ने भाजपा के लोगों को धन्यवाद दिया। कहा जा रहा है कि इस दौरान  सैकड़ों मरीजों का चेकअप किया गया ।

कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में वार्ड के सभासद सभासद कन्हैया लाल एवं बूथ उपाध्यक्ष गोविंद विद्यार्थी, गोपाल केसरी, रितेश अग्रहरी, बबलू राम, कैलाश राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।