अभिषेक फार्मेसी कालेज में कौशल, अनुज, आंचल और विशाखा बनी मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर
चंदौली जिले में अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में नए बैच के लिए आए नए छात्रों को फ्रेशर पार्टी 'आगाज' 2022 के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताया गया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी अभिषेक फॉर्मेसी कालेज में नए एडमिशन लिए छात्र - छात्रों को फ्रेशर पार्टी दिया जाता है, जिसमें आंचल विशाखा को मिस फ्रेशर और कौशल अनुज को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
वही चेयरमैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के नौजवानों में एक ओर अटूट साहस व असीमित ऊर्जा भरी है। बस हम लोगों उनको सही दिशा देने की ज़रूरत है, और उनके मन में अपने भविष्य के सपनों को भी संजोने की चाहत होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक विनय कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिषेक फार्मेसी कॉलेज के चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के साथ - साथ चेयरमैन के द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने के बहुत सारे अवसर प्रदान किए जाते हैं जिससे कि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य को बनाने में हम सभी लोगों का जो भी सहयोग है करते रहते हैं और हमारे चेयरमैन के द्वारा बच्चों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम समय पर किया जाता रहा है।
इस मौके पर अभिषेक फार्मेसी कॉलेज चंदौली के चेयरमैन डॉ संजय कुमार प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह, सहायक अध्यापक गौरीश नारायण सिंह ,मनीषा यादव और अन्य कॉलेज अध्यापक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका याशमीन खान ने किया।