पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्यसभा सांसद से मिली महिला शिक्षक संघ चंदौली की पदाधिकरी
 

सरकारी कर्मचारी ज्ञापन एवं वार्ता तथा संगठनों के आंदोलनों के माध्यम से सरकार का ध्यान बार-बार आकृष्ट कराया गया कि कई प्रदेशों में सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बाहल कर दी गई है।
 

चंदौली जिले के उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने रविवार को पुरानी पेंशन के सम्बन्ध में राज्यसभा सांसद  दर्शना सिंह को  एक ज्ञापन उनके आवास पर सौंपा, जिसमें उन्हें अवगत कराया कि केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2005 के पश्चात् नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर, नयी पेंशन योजना लागू की गई है। इसके जगह पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाना चाहिए।

सरकारी कर्मचारी ज्ञापन एवं वार्ता तथा संगठनों के आंदोलनों के माध्यम से सरकार का ध्यान बार-बार आकृष्ट कराया गया कि कई प्रदेशों में सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बाहल कर दी गई है। सांसद को ज्ञापन देने में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ  जनपद चंदौली की मंडलाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी  के साथ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष अल्का सिंह, उपाध्यक्ष ईरा सिंह, उपाध्यक्ष अनुपमा सिंह, सहित संघ की तमाम पदाधिकारी और सदस्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

जिला अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी ने सांसद महोदया को अवगत कराया कि शिक्षक समाज में सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार रखता है। शिक्षक एवं उनके परिवार को बेसहारा छोड़ना न्याय संगत नहीं होगा। अतः पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इसके लिए केंद्र सरकार को एवं माननीय प्रधानमंत्री जी को सांसद महोदय द्वारा पुरानी पेंशन के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।