जिला अस्पताल में हंगामा, जिला जज के ड्राइवर व मरीज के परिजन आपस में भीड़ें
 

जिला अस्पताल परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब जिला जज के ड्राइवर व मरीज के परिजन आपस में भिड़ने लगे और मामला धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते वहां कैंप पर सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस तक पहुंच गया।  
 

जिला अस्पताल परिसर में हंगामा

जिला जज के ड्राइवर व मरीज के परिजन आपस में भीड़ें 

चंदौली जिला अस्पताल परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब जिला जज के ड्राइवर व मरीज के परिजन आपस में भिड़ने लगे और मामला धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते वहां कैंप पर सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस तक पहुंच गया।  दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही। 

 बताते चलें कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का एक परिजन अस्पताल परिसर में जा रहे थे तभी रॉन्ग साइड आ रहे जिला जज की ड्राइवर में कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि जज साहब की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और मारने से लेके तू तू मैं मैं करने का एक वीडियो वायरल होने लगा। 

<a href=https://youtube.com/embed/vogaHwQ6DXg?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/vogaHwQ6DXg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

कहा जा रहा है कि जिला जज साहब के ड्राइवर द्वारा मरीज के परिजन को शराब के नशे में बता कर पुलिस द्वारा पिटवा दिया गया। जबकि ऐसी कोई बात नहीं थी। केवल दोनों लोगों के बीच कहासुनी हुई थी । वही पुलिस द्वारा पीटे जाने के बाद मामला तूल पकड़ता गया और परिजन एसपी आवास तक पहुंच गए । वहां मौजूद लोगों द्वारा सुबह आने की बात कहे जाने पर मामला शांत हुआ लेकिन अब भी मरीज के परिजनों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।