हंसराज यादव का अधीनस्थ सेवा में हुआ चयन, इलाके में हर्ष का माहौल

किसान परिवार के हंसराज ने दादा को दिया श्रेय, शिक्षक बनकर ज्ञान की अलख जगाने का संकल्प
 
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक(अंग्रजी) शिक्षक के पद पर हुआ है। इनकी इंटर तक की शिक्षा राजकीय क्वीन्स इंटर कॉलेज वाराणसी एवं स्नातक से परास्नातक एवं बीएड तक की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है। 

चंदौली जिले के रहने वाले हंसराज यादव पुत्र योगेंद्र सिंह यादव का चयन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक(अंग्रेजी) शिक्षक के पद पर हुआ है। इससे घर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

हंसराज यादव बरहनी विकास खंड के ग्राम व पोस्ट चिरईगांव थाना कंदवा जिला चंदौली के रहने वाले हैं। यह एक सामान्य किसान परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। इनका चयन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक(अंग्रजी) शिक्षक के पद पर हुआ है। इनकी इंटर तक की शिक्षा राजकीय क्वीन्स इंटर कॉलेज वाराणसी एवं स्नातक से परास्नातक एवं बीएड तक की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है। 

इनकी सफलता पर गांव में ख़ुशी का माहौल व्याप्त है। यह अपनी सफलता का श्रेय अपने दिवंगत दादा स्वर्गीय राजमणि यादव सहित अपने माता पिता गुरुजनों एवं मित्रों को दिया है। अपनी सफलता को अपने दादा जी को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किये हैं।

इनकी सफलता पर डॉ पीके झा, डॉ प्रवीण यादव, सियाराम गुप्ता, डॉ बानी महंता, डॉ बी एल त्रिपाठी, शिवचरन यादव, डॉ विजय नाथ मिश्र न्यूरोलॉजिस्ट बीएचयू, गौरी बाबू, योगेंद्र यादव, मंजीत यादव, प्रदीप पाल, धर्मेंद्र यादव, रामअवतार निषाद, गोपाल यादव, योगेश, संतोष, अरविन्द, अंगद आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें प्रकट की हैं।