मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1018 मरीजों का उपचार, 66 लाभार्थियों के बने गोल्डेन कार्ड 
 

हर रविवार को होता है मेले का आयोजन, 310 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट, मलेरिया के भी 13 टेस्ट

 
 
नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में कोविड-19 के लिए बनायी हेल्प डेस्क के द्वारा 310 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 50 मरीजों का एंटीजन टेस्ट भी किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है।

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान चंदौली जनपद के समस्त 23 ग्रामीण और दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को देने के साथ-साथ मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

 मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों द्वारा आज कुल 1018 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें 366 पुरुष और 495 महिलाएं तथा 157 बच्चे शामिल थे। इस स्वास्थ्य मेले में आज कुल 66 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड भी बनाया गया है।

 चंदौली जिले के नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में कोविड-19 के लिए बनायी हेल्प डेस्क के द्वारा 310 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 50 मरीजों का एंटीजन टेस्ट भी किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है।

 इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य मेले में मलेरिया के 13 टेस्ट किए गए, जिसमें सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही साथ तपेदिक के तीन संदिग्ध मरीजों को जिला चिकित्सालय में जाकर जांच कराने की सलाह दी गई।