सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का होली मिलन समारोह
 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का मीना बाजार में होली मिलन समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत जमकर स्वागत किया गया ।
 
विधायक सुशील सिंह का मीना बाजार में होली मिलन समारोह 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का मीना बाजार में होली मिलन समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत जमकर स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओं ने सैयदराजा विधायक को अबीर लगाकर होली मिलन किया । 


बताते चलें कि चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह का होली मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सैयदराजा विधायक मौजूद रहे और लोगों ने इस होली मिलन समारोह में अबीर लगाते हुए उनका जमकर स्वागत किया । 

<a href=https://youtube.com/embed/jQaW5mYINnc?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jQaW5mYINnc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का रनिया गांव में भी होली मिलन समारोह के दौरान जमकर स्वागत किया गया ।  वहीं सैयदराजा विधायक ने लोगों से मिलकर हालचाल लेने तथा कोई भी समस्या के लिए कार्यालय पर संपर्क करने की बात कही। 


इस दौरान बरहनी ब्लाक प्रमुख धानापुर ब्लाक प्रमुख सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।