स्कूटी सवार होमगार्ड की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत,कलेक्ट्रेट में बतौर होमगार्ड नियुक्त थे
चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय के पास HN2 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार होमगार्ड की मौत हो गई।
बताते चले कि वह परिवार से मिलने वाराणसी जा रहे थे तभी अचानक से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई कुछ मौजूदा लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मैड़ी गांव निवासी दिनेश मिश्रा 48 वर्ष जोकि कलेक्ट्रेट में बतौर होमगार्ड नियुक्त थे, उनका परिवार वाराणसी में ही रहता था। पुलिस के अनुसार अपनी स्कूटी से परिवार से मिलने वाराणसी जा रहे थे तभी सुबह में करीब 5:00 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन स्कूटी सवार को रोदते हुए भाग निकला दुर्घटना में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्कालीन पुलिस को सूचना दी कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और दिनेश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही शव को मोर्चरी में रख दिया गया है। परिजनों को घटनास्थल के बारे मे सूचना दे दी गई है।