आईजी साहब ने महिलाओं के मामले में तत्काल कार्रवाई के दिए हैं आदेश, निरीक्षण में दिए कई टिप्स

पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण आज चंदौली जिले में पुलिस लाइन का निरीक्षण करने जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के कार्यालय में सफाई व्यवस्था तथा अभिलेखों का बारीकी के साथ निरीक्षण किया तथा सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश
 

पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण आज चंदौली जिले में पुलिस लाइन का निरीक्षण करने जा पहुंचे।

वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण आज चंदौली जिले में पुलिस लाइन का निरीक्षण करने जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के कार्यालय में सफाई व्यवस्था तथा अभिलेखों का बारीकी के साथ निरीक्षण किया तथा सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए।

 बताया जा रहा है कि आईजी साहब बुधवार को चंदौली जिले में पहुंचे और परेड की सलामी ली। इसके बाद मातहतों से जिले की आपराधिक घटनाओं शिकायतों के निस्तारण तथा कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान कहा कि पुलिस को अपना सूचना तंत्र विकसित करना चाहिए, ताकि अपराधिक घटनाओं की तत्काल सूचना मिल सके। इससे पुलिस को कार्यवाही करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

 आईजी साहब ने पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को कहा कि चंदौली जनपद टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें तथा अन्य अपराधियों को इस तरह का संदेश देने की कोशिश करें कि वह किसी अपराधिक घटना में शामिल होते हैं, तो उनकी खैर नहीं होगी।

आईजी साहब ने यह भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

पुलिस महानिरीक्षक में पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न सेल के अभिलेखों का भी अवलोकन किया और सहायकों की उपस्थिति जांचते हुए उनको कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी गण भी मौजूद रहे