आईजी वाराणसी ने मुगलसराय की जाम की समस्या को लेकर की बैठक ,दिए आवश्यक निर्देश
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना अंतर्गत पड़ाव चौराहा, पी डी डी यू रेलवे स्टेशन के सामने एवं कस्बे के क्षेत्रों को जाम मुक्त / सडकों को अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था बनाने हेतु मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा ऑटो/टोटो चालकों, स्थानीय मेयर, पुलिस अधीक्षक चंदौली, पुलिस अधीक्षक रेलवे पुलिस ,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक
मुगलसराय, यातायात निरीक्षक सहित अन्य पुलिस बल के साथ बैठक किया गया जिसमे पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा सुव्यवस्थित यातायात संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए l
बताते चलें कि लगातार मुगल सराय थाना क्षेत्र के जगहों पर जाम लगने की समस्या को सुनने के बाद आज दूसरे दिन पुलिस पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा खुद डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन परिसर पर उपस्थित होकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे के साथ ही साथ जनपद के सदर क्षेत्राधिकारी व मुगलसराय कोतवाल, यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ टेंपो टोटो एवं टैक्सी के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने व यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी को निर्देश दिए।