इंडियन बैंक की दोनों शाखा के अधिकारी तालाबंदी कर घूम रहे हैं इधर-उधर उपभोक्ता है परेशान

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक के दोनों शाखाओं में अधिकारियों द्वारा तालाबंदी करके जिला मुख्यालय पर इधर-उधर घूमने के कारण उपभोक्ता गण हो रहे हैं परेशान
 
कर्मचारियों द्वारा खुद ही तालाबंदी कर इधर उधर घूमने का काम किया जा रहा है

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक के दोनों शाखाओं में अधिकारियों द्वारा तालाबंदी करके जिला मुख्यालय पर इधर-उधर घूमने के कारण उपभोक्ता गण हो रहे हैं परेशान।

 बताते चलें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक के दोनों शाखाओं पर आज तालाबंदी अधिकारियों द्वारा किए जाने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लाकर धारियों द्वारा अपनी हक की लड़ाई को लेकर धरना देने के कारण आज इंडियन बैंक के दोनों शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा खुद ही तालाबंदी कर इधर उधर घूमने का काम किया जा रहा है ।

<a href=https://youtube.com/embed/q2iYkkP48Yo?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/q2iYkkP48Yo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

जिसके कारण उपभोक्ता को बैंक पर आने के बाद वापस घर जाने को विवश  हो  जा रहे है जबकि लुटे हुए  लॉकरधारियों द्वारा लगातार अपनी हक की मांग की जा रही है ।तो उस पर संबंधित बैंक अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन देने का ही कार्य किया जा रहा है।