सैयदराजा बाजार में जाम और अवैध स्टैंड की समस्या के लिए थाने में मीटिंग, सबकी सहमति से जल्द होगा फैसला

थाने में वार्ता के लिए बुलाए गए  गणमान्य व्यक्तियों एवं व्यापारियों द्वारा बताए गए सुझाव को लागू करने की जल्दी ही  योजना बनाई जाएगी।  

 
व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक करके लिया गया निर्णय, इन बातों पर बनी सहमति

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा आज टैंपो व बस स्टैंड की समस्या के साथ साथ सड़क पर लगने वाले जाम के लिए पटरी के दुकानदारों के साथ-साथ व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर नगर में होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की पहल की । थाने में वार्ता के लिए बुलाए गए  गणमान्य व्यक्तियों एवं व्यापारियों द्वारा बताए गए सुझाव को लागू करने की जल्दी ही  योजना बनाई जाएगी।  


बताते चलें कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना  प्रभारी शेषधर पांडेय द्वारा थाने परिसर में आज नगर की समस्या को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने तथा नगर में लगने वाले जाम व अवैध स्टैंडों को समाप्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चर्चा की गई। इस बैठक में सैयदराजा थाना प्रभारी ने सभी लोगों के साथ बात करके सबके मन की बात सुनी और उनके द्वारा सुझाए गए रास्तों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र में नाली के उस पार दुकानदारों द्वारा अपना व्यापार करें। सड़क के किनारे और नाली की जगह को खाली रखा जाएगा। वहीं टेंपो स्टैंड के बारे में निर्णय लिया गया कि बाजार में केवल एक टेंपो स्टैंड पर खड़ा रहेगा और एक के जाने के बाद दूसरा वहां पहुंचेगा। इन सब बातों पर सारे व्यापारियों द्वारा सहमति जताई गई ।


वहीं इस प्रक्रिया का पालन कराने के लिए सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का पालन  कराने की  कोशिश करेंगे। 


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि व्यापारियों एवं यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर बताए गए उपायों पर कार्य किया जाएगा । जल्द ही समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए नगर पंचायत के चेयरमैन और EOके साथ बैठकर  जल्द ही इस समस्याओं का समाधान किया जाएगा।