एमडी नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

छात्राओं द्वारा शिक्षक परक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया एवं फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके मोमबत्ती जलाकर उनके जन्मदिन को याद किया गया।
 
एम डी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज  के प्रांगण में आज अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया।

चंदौली जिले में एम डी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज सकलडीहा रोड चंदौली के प्रांगण में आज अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। इसमें एएनएम एवं जीएनएम के छात्राओं द्वारा शिक्षक परक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया एवं फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके मोमबत्ती जलाकर उनके जन्मदिन को याद किया गया।

बताते चले की इसमें मुख्य रूप से साहब सिंह जिला पंचायत सदस्य श्री फेकन प्रसाद संस्था अध्यक्ष एवं एमडी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य शिक्षक गण व कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर बृजेश कुमार वर्मा के साथ सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संस्था के चेयरमैन डॉक्टर बृजेश कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म 12 मई 1820 को इटली के फ्लोरेंस शहर में हुआ था।

 उन्होंने 16 वर्ष की उम्र उम्र से रोगियों के साथ-साथ समाज की सेवा शुरू कर दी उनका मेहनत उनका कर्तव्य और उनकी निष्ठा के द्वारा ही उन्होंने रोगियों की सेवा की 13 अगस्त 1910 को उनका निधन हो गया इन्हें लेडी विद द लैंप के नाम से जाना जाता है उनके कर्तव्यों एवं निष्ठा भाव को देखते हुए उनके जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप में मनाया जाता है।