जन सहयोग संस्थान ने पटरी साइड रहने वाले बुनकर के बच्चों के साथ मनाया होली 
 

चंदौली जिले में आज जन सहयोग संस्था द्वारा चन्दौली नगर स्थित रोड किनारे रहने वाले छोटे बच्चे व डाकबंगला रोड स्थित टोकरी बुनकर परिवार के बच्चो के साथ होली  मनाया गया । 
 

चंदौली जिले में आज जन सहयोग संस्था द्वारा चन्दौली नगर स्थित रोड किनारे रहने वाले छोटे बच्चे व डाकबंगला रोड स्थित टोकरी बुनकर परिवार  के बच्चो के साथ होली के उपलक्ष्य में होली की सामग्री जिसमे मिष्ठान, गुलाल व टोपी व मुखौटा बांटकर मनाया गया । 


इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी जी , कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा युवा उपाध्यक्ष  प्रियांशु कुमार सदस्य अभय गुप्ता , दीपक मौर्य उपस्थित रहे ।