जिला उद्योग व्यापार मंडल की नव नियुक्त जिलाध्यक्ष की पहली बैठक, जताया सबका आभार
जिला उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन, प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री के नाम जिलाधिकारी कौ सौंपा पत्रक
चंदौली जिले में आज शानिवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल चन्दौली की नव गठित इकाई की पहली एवम महत्वपूर्ण बैठक नए जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक दृढ़ता, व्यापारिक समस्याओं के साथ ही स्थानीय कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बताया जा रहा है कि इसके अतिरिक्त प्रदेश इकाई द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों के साथ ही प्रदेश एवम् केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के 47 वें परिवर्धन बैठक द्वारा आगामी 18 जुलाई से नव अधिभारित टैक्स को लागू न करने का निवेदन पत्र जो प्रधानमंत्री एवम वित्तमंत्री के नाम लिखा गया था, उसे जिलाधिकारी को सौंप दिया गया।
अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नव नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों का एक समतामूलक एवम परिपूर्ण संगठन है, जिसका गौरवशाली अतीत रहा है। आज जो हमें यह दायित्व प्रदेश संगठन द्वारा दिया गया है, उसे मैं आप सभी के सहयोग से प्रतिबद्धता पूर्वक निर्वहन करने को सदैव तत्पर रहूँगा।
बैठक के अंत में संगठन के वरिष्ठ सदस्य विद्यासागर गुप्ता नव गठित इकाई का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उसके सफलतम भविष्य की कामना की। इसके साथ ही साथ जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इजहार अंसारी के छोटे भाई की आसमयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से रामदेव साहू, रामचंद्र जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, हरिश्चन्द्र पटवा, मनीष गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, ललित जायसवाल, रामबाबू सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष जायसवाल ने किया।