लोकसभा उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : जितेंद्र सिंह
जनपद चन्दौली समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह यादव जीतू यादव ने लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव व रामपुर में प्रत्याशी आसिम राजा को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में धर्मेंद्र यादव ने सोमवार दोपहर आजमगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करने के बाद उनके जीत की कामना की है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ लोकसभा सीट से त्यागपत्र देने के चलते यहां उपचुनाव हो रहा है। तो वही रामपुर सीट पर आजम खान के इस्तीफे के बाद चुनाव हो रहा है।विधानसभा चुनाव में मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया था।
इसके लि 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के युवा और गतिशील राजनेताओं में से एक हैं। वह सामाजिक न्याय के प्रतीक गरीब, किसान, छात्र, नौजवानों की अपनी ताकत के साथ सदन में आवाज उठाने वाले राजनेता हैं । धर्मेंद्र यादव समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ हैं, जो किसानों मजदूरों, छात्रों का पुरजोर समर्थन व उनकी आवाज़ को संसद में जोश के साथ उठाने का काम करेंगे ।
वहीं आसिम राजा रामपुर की लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया गया है, जिन्हें हम सभी पार्टी के नेताओं द्वारा शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की जा रही है। सपा नेता ने दावा किया कि दोनों समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों से एक बार फिर जीत हासिल करेंगे और समाजवादी पार्टी का लोकसभा में परचम लहराएंगे।