थाना कंदवा पुलिस ने तीन शराब तस्करों को दबोचा, एक बिहार व दो चंदौली के हैं निवासी
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दो अलग-अलग घटनाओं में इनकी गिरफ्तारी के बाद उनके पास से शराब भी बरामद हुई है। पकड़े गए तस्करों में दो चंदौली के और एक बिहार का निवासी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कंदवा थाने के प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज द्वारा मुखबिर की सूचना पर कंदवा के सरकारी विद्यालय के पास शुक्रवार की शाम की जा रही चेकिंग के दौरान एक टेंपो से दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से शराब भी बरामद हुयी है। टेंपो का नंबर यूपी 67 एटी 6640 था, इसमें 80 शीशी देसी शराब लाकर ओम प्रकाश राय और अनित राय अपने एक अन्य सहयोगी के साथ इसे बेचने के लिए कहीं जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें धर दबोचा है। इन सभी के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
इसके अलावा कन्दवा पुलिस द्वारा एक अन्य शराब तस्कर को 45 पाउच 8PM अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज द्वारा गठित टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर सिसौडा नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान कन्दवा पुलिस द्वारा 45 पाउच 8PM अंग्रेजी शराब के साथ अनिश कुमार सिंह पुत्र रामदेव सिंह को गिरफ्तार किया है। यह बिहार के रोहतास जिले के रहने वाला बताया जा रहा है। इसके सम्बन्ध में थाना कन्दवा पर मु.अ.सं. 50/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।