दो दिवसीय किसान मेला संपन्न, किसानों की आय बढ़ाने के लिए अफसरों व वैज्ञानिकों ने दिए टिप्स
दो दिवसीय किसान मेला व संगोष्ठी
किसानों को उन्नतशील खेती के बाबत दी गई जानकारी
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला व संगोष्ठी का बुधवार को समापन हो गया। कृषि विभाग के द्वारा आयोजित किसान मेले में किसानों को उन्नतशील खेती के बाबत कृषि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों ने बारी-बारी से जानकारी दी। साथ ही फसल चक्र अपना कर आय दोगुनी करने पर बल दिया गया।
इस मौके पर जिले के सीडीओ अजितेन्द्र नारायण ने कहा कि खेती के लिए आधुनिक तकनीकि से खेती करने पर ही अन्नदाताओं की आय में बढ़ोतरी होगी। परंपरागत खेती बदल दें, क्योंकि आधुनिक तकनीक विकसित हुए हैं। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए पंजीकरण कराने की बात कही।
मेले में जिले के जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे ने कहा किसान अपनी आमदनी दोगुनी करने के लिए बागवानी मुर्गी पालन बकरी पालन भी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने चार प्रतिशत की ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना लागू की है। बताया पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को दिया जाएगा। फसलों को कीट-पतंगों से बचाना जरूरी होता है। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के बाबत विस्तार से बताया। पशुओं में बीमारी, टीकाकरण व दूध उत्पादन के बारे में जानकारी दी। कंपोस्ट खाद बनाने की विधि बताई गई।
किसान मेले में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन करके योजनाओं की जानकारी के साथ साथ प्रदर्शित सामानों के बारे में जांच पड़ताल की। इस दौरान जिले के किसानों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने पर कोई चर्चा नहीं की गयी। केवल अफसर व विभाग के कर्मचारी अपनी योजनाओं का गुणगान करते देखे गए।
इस दौरान केवीके के प्रभारी डाक्टर एसपी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव कृषि विज्ञानी डाक्टर अभयदीप गौतम आदि उपस्थित थे।