किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
 

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किसानों की समस्याओं को लेकर  मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी ईशा दुहन को ज्ञापन दिया।
 


 चंदौली जिले में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किसानों की समस्याओं को लेकर  मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी ईशा दुहन को ज्ञापन दिया। जिसमें किसानों से जुड़ी समस्याओं व जरुरतों की मांग की गयी है। 

इस  मुख्यमंत्री के नाम संबोधिक पत्रक में किसानों को मुफ्त बिजली देने के वायदे को पूरा करने, ट्रैक्टर-ट्राली पर सामूहिक रूप से बैठने के ऊपर 10 हजार का जुर्माने को तत्काल वापस लेने, आवारा पशुओं से बचाने के लिए लगाए जाने वाले कंटीले तारों  के रोक के आदेश वापस लेने, गन्ना पेराई से पहले किसानों का पूर्ण भुगतान करने, किसानों को शुगर अमेंडमेंट  एक्ट के तहत 14 दिन में गन्ने का भुगतान करने, बीज और उर्वरक की सभी केंद्रों पर समुचित ब्यवस्था करने और धान की खरीद के लिए पर्याप्त क्रय केंद्र खोलने की बातें लिखीं हैं।

इस प्रतिनिधि मंडल में मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष संतीश सिंह चौहान, तहसील अध्यक्ष सदर  गोपाल सिंह, एडोकेट राजेश सिंह, कृष्णानंद चौहान, लालमन  चौहान,ओमबीर सिंह शामिल रहे।