अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का अंतिम अवसर
 

द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित, छूटे हुए  एवं रिप्लेस कार्मिको का प्रशिक्षण दिनांक 02 मार्च, 2022 को कराये जाने का निर्णय लिया गया है। 

 

2 मार्च को प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें प्रशिक्षण

अन्यथा की जाएगी कठोर कार्यवाही

 

चंदौली जिले में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री अजितेंद्र नारायण ने बताया कि विधानसभा सामान निर्वाचन-2022 की दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिनांक 24.02.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 02 मार्च, 2022 तक कराया जा रहा है। 

द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित, छूटे हुए  एवं रिप्लेस कार्मिको का प्रशिक्षण दिनांक 02 मार्च, 2022 को कराये जाने का निर्णय लिया गया है। 

द्वितीय प्रशिक्षण से वंचित समस्त मतदान कार्मिको (पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिक) को दिनांक 02 मार्च, 2022 को निर्देशित किया जाता है कि वे दिनांक 02 मार्च, 2022 को  महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे अन्यथा अनुपस्थित पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही के साथ ही एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जाएगी।